A Guide For Supporters – Hindi

7-Handling-disclosure

समर्थकों के लिए मार्ग दर्शक: यौन शोषण पीड़ितों की मदद कैसे करें?

डिस्क्लेमर: इस गाइड का मकसद पेशेवर सहायता, सलाह, या इलाज करना नहीं है. यह गाइड किसी भी रूप में उस प्रक्रिया की जगह नहीं ले सकती.

ट्रिगर की चेतावनी: ट्रिगर शब्द का मतलब है ऐसी कोई बात या घटना, जो किसी चीज़ का नकारात्मक कारण बन सकती है. इस टूलकिट में कुछ शब्द ऐसे हैं जो यौन हिंसा पीड़ितों के लिए दुखद हो सकते हैं यानी उनके लिए ट्रिगर का काम कर सकते हैं. इसका मतलब है उन शब्दों या वाक्यों को पढ़ने से पीड़ित या तो असहज महसूस कर सकते हैं या फिर चिंतित हो सकते हैं. ये ट्रिगर उन्हें खराब लगने वाली स्मृतियों में वापस ले जा सकते हैं. इस टूलकिट को पढ़ते समय अगर किसी को यह अनुभव होता है, तो एक ग्राउंडिंग एक्सरसाइज़ के ज़रिए वो तुरंत बेहतर महसूस कर सकते हैं.

अपनी आँखें बंद करें और अपनी सांस पर ध्यान केंद्रित करें. अपने आप को बताएं कि आप सुरक्षित हैं और आप ठीक हैं. अपनी सांस का इस्तेमाल, मौजूदा समय के बारे में सोचने और इस समय में खुद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए करें. ऐसा आप जितनी बार करना चाहें कर सकते हैं, या नियमित अंतराल पर करें. यह ज़रूरी नहीं आप इस टूलकि ट या गाइड को खुद पढ़ें. आप ऐसे कि सी व्यक्ति के साथ बैठकर इसमें लिखी जानकारी को समझ सकते हैं जो आपके करीब हो और आपके लिए विश्वसनीय हो.

अगर आप यौन हिंसा से बचने वालों के मित्र हैं तो ये ज़रूर सुनिश्चित कर लें कि आप अपने मित्र के लिए संवेदनशील हैं उनकी ज़रूरतों और प्रतिक्रियाओं पर तेज नजर रखते हैं. जब आपके मित्र आपके साथ अपनी जानकारी साँझा कर रहे हों तब आप ध्यान से उनकी बात सुनें और उन्हें बीच में रोके टोके नहीं. साथ ही उन्हें गले लगाने से पहले उनकी अनुमति ज़रूर ले लें. याद रखें कि कि आपके मित्र गले लगाने से संकोच कर सकते हैं. 

निम्नलिखित वाक्यांश RAINN की राष्ट्रीय यौन उत्पीड़न हॉटलाइन कर्मचारी इस्तेमाल करते हैं जो कि मददगार है -

“मुझे आप पर यकीन है"

"आपने इतना साहस करके मुझे ये सब बताया"


यौन हिंसा से जूझ कर बचने वालों के लिए आगे आकर अपनी आप बीती बताना काफी कठिन होता है. 

उन्हें शर्मिन्दगी और चिंता हो सकती है कि उनकी बात पे कोई यकीन नहीं करेगा. 

जब वो बात कह रहे हों तो बीच में रोक टोक ना करें,  बस उनकी बात ध्यान से सुनें औऱ उन्हे अपना सहयोग दें. 

“इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं."

"तुम्हारे साथ ऐसा हो इसके लिए तुमने कुछ नहीं किया"


यौन हिंसा से उबरने के लिए कई बार प्रताड़ित अपने आप को ही दोषी समझते हैं. ऐसे में उन्हें ये यकीन कराना बहुत जरूरी है कि दोष उनका नहीं है.

“आप अकेले नहीं हो"

“मुझे आपकी चिंता है और आपकी हर बात सुनकर मदद करना चाहता/चाहती हूं. "


कई बार सर्वाइवर अपने आप को अकेला पाते हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि कोई उन्हें कोई समझता नहीं है.  उन्हें दूसरों के सामने खुलने और मदद मांगने में हिचकिचाहट होती है. 

अगर वो अपनी बातें साँझा करना चाहें तो उनकी बातों को गौर से सुनिए. उन्हें ये भरोसा दें कि वो आप पर भरोसा कर सकते हैं और आपसे मदद की आशा कर सकते हैं. 

“मुझे दुख है कि ये हुआ"

“मुझे दुख है कि आपके इस सब से गुज़रे"


दर्दनाक हादसे से गुजरने के बाद सर्वाइवर का जीवन बदल जाता है और उनकी जीवन जीने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है. जब आप उनकी बात सुन रहे हों या अपना सहयोग दे रहे हों तो इस चीज का ध्यान रखें कि आप ऐसा कुछ ना बोले जिनसे उन्हें ठेस पहुंचे. पूरी सहानुभूति दिखायें, वास्तविक रहें और उन्हें ये यकीन करायें की आप का सहयोग उनके साथ हमेशा रहेगा.

वो संकेत जिनसे पता चले कि उन्हें आपकी मदद चाहिए:

  • लंबे समय से दुखी या उदासीन 
  • निराशाजनक 
  • सोने या खाना खाने में दिक्कत 
  • डिप्रेशन
  • ऐसी गतिविधियों से हटना जो कि वो ज्यादातर आनंद लेते थे 
  • रहन सहन और व्यक्तित्व में बहुत ज्यादा बदलाव 
  • अपने आप को दुख या चोट पहुंचाना 
  • अगर सर्वाइवर आप पर विश्वास कर के आपको आत्मघात के बारे में बताते हैं तो उन्हें 
  • प्रोफेशनल मदद लेने के लिए प्रोत्साहित करें या किसी ऐसे को चेतावनी दें जो मदद सुनिश्चित कर सकते हैं.