Survivors’ Toolkit – Hindi

सर्वाइवर्स टूलकिट

Coverv2

ये सेफ्टी सर्वाइवर टूलकिट यौन उत्पीड़न से उबर चुके ऐसे लोगों के लिए है जो भारत में रहते हैं. 

यौन उत्पीडन एक लैंगिक अपराध है जिससे खुद को दोष देना और ऐसी सोच को बढ़ावा मिलता है जिससे लोग खुद ही को कलंकित महसूस करने लगते हैं. ऐसा सांस्कृतिक वजहों से होने लगता है. इस तरह की सोच सर्वाइवर की सोच और बर्ताव पर असर करती है और उनके स्वस्थ होने में बाधा डालती है.  वो मेडिकल, कानूनी, और मानसिक स्वास्थ्य के लिए विकट सहयोग लेने से हिचकिचाते हैँ. ऐसा करने से, प्रताड़ित की समझ और ज्ञान में अंतर रह सकता है, और सामाजिक ढाँचा उन्हें वापिस उत्पीडन की और धकेल सकता है. 

इस सर्वाइवर टूलकिट का कैसे उपयोग करे? 

जारी रखने के लिए नीचे किसी एक अनुभाग पर क्लिक करें